Ayushmann Khurrana in Border 2: सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद सनी देओल की साल 1997 में रिलीज फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। जेपी दत्ता निर्मित-निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर' को लोगों ने खूब पसंद किया था।
मल्टीस्टारर फिल्म बॉडर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू और राखी समेत कई कलाकार नजर आए थे। चर्चा है कि भूषण कुमार और जेपी दत्ता फिल्म 'बॉर्डर 2' के निर्देशन के लिये अनुराग सिंह से बात कर रहे हैं। मेकर्स को लगता है कि अनुराग सिंह इस प्रोजेक्ट को भी अच्छे से बनाएंगे।