बताया जाता है कि यह फिल्म भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है। फिल्म 'मुल्क' के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है।
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। आर्टिकल 15 को अनुभव सिन्हा की महत्वकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है। वह पहली बार आयुष्मान के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, और जीशान अयूब भी है।