इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस से मिलता-जुलता है आलिया भट्ट का किरदार, कलंक के 12 किलो के कॉस्ट्यूम पहनकर की शूटिंग

करण जौहर की ड्रीम फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें सेट की भव्यता से लेकर एक्टिंग और कलाकारों के कॉस्‍ट्यूम तक, सब कुछ जबरदस्त है।
 
इस फिल्‍म में वरुण धवन लीड रोल में होंगे और वो लाहौर की हीरा मंडी के एक लोहार की भूमिका निभाएंगे। कलंक आलिया भट्ट की पहली कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म है। खबरों के अनुसार कलंक के लिए आलिया ने 12 किलो के हेवी कॉस्ट्यूम्स पहनकर शूटिंग की थी। साथ ही गहनों के साथ हेवी मेकअप भी होता था। 
 
ऐसे में कैरेक्टर के गेटअप में आने में उन्हें खासा वक्त लगता था। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मई-जून की प्रचंड गर्मी में की गई थी। ऐसे माहौल में उन्हें काम करने में खासी दिक्कत आई। इसके बावजूद आलिया सहित बाकी सितारों ने उन सबने शूट को अंजाम दिया। आलिया के लिए एक और मुश्किल बात यह थी कि ‘कलंक’ के साथ ही वो ‘गली बॉय’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ की भी शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में उन्हें एक साथ तीन किरदारों के बीच कैरेक्टर जंप करना पड़ता था। इससे उनके लिए स्ट्रेस होता था, उन्होंने इसे फेस करते हुए शूटिंग पूरी की।


निर्देशक ने दी पाकिस्तानी शो देखने की सलाह
कलंक में आलिया भट्ट के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में आलिया का लुक सादगी से भरा नजर आया। हाल ही में आलिया ने अपने किरदार को लेकर खुलासा किया कि उन्हें कलंक में अपने किरदार की तैयारी के लिए निर्देशक ने पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है देखने को कहा था, उसमें उन्हें सनम सईद के किरदार को फॉलो करने के लिए कहा था। आलिया भट्ट का 'कलंक' लुक और 'जिंदगी गुलजार है' की लीड एक्ट्रेस सनम सईद का लुक काफी मिलता जुलता सा नजर आता है। 
 
 
कलंक की कहानी अंग्रेजों के दौर में लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों द्वारा की गई बगावत के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था जिसे वह पूरा नहीं कर सके। अब करण जौहर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी