बादशाहो की बॉक्स ऑफिस पर कैसी है ओपनिंग?

अजय देवगन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'बादशाहो' के ट्रेलर ने दर्शकों पर खासा असर छोड़ा। ट्रेलर देख कर ही लग गया था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करेगी और ऐसा ही हुआ। सुबह के मल्टीप्लेक्स शो में लगभग 50 प्रतिशत भीड़ देखी गई जो कि एक अच्छा लक्षण है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म की ओपनिंग और भी बढ़िया रही है। 

ALSO READ: बादशाहो : फिल्म समीक्षा
 
मुंबई को छोड़ सभी जगह फिल्म अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही है। मुंबई में पिछले दिनों काफी बारिश हुई थी जिसके कारण कलेक्शन थोड़े प्रभावित हुए हैं। 
 
माना जाता है कि अजय देवगन की फिल्में मल्टीप्लेक्स में अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाती हैं और इसी कारण बादशाहो के कलेक्शन मल्टीप्लेक्स में थोड़े कम नजर आ रहे हैं, लेकिन दर्शकों का रवैया फिल्म के प्रति सकारात्मक है जिसके कारण आने वाले दिनों में इस फिल्म को मल्टीप्लेक्स में भी अच्छे दर्शक मिल सकते हैं। 
 
बादशाहो छोटे शहरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि पहले दिन का कलेक्शन 12 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रह सकता है। 
 
बादशाहो के साथ शुभ मंगल सावधान का भी प्रदर्शन हुआ है और इसकी ओपनिंग औसत है। मुख्यत: यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर है और यदि फिल्म अच्छी हुई तभी इसके कलेक्शन में इजाफा होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी