इसी बीच रमेश तौरानी लगातार सलमान को रेस 3 ऑफर कर रहे थे। सलमान ने इस शर्त पर फिल्म स्वीकार की कि फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे। तौरानी मान गए। सलमान ने रेमो की डांसिंग फिल्म बंद कर दी और उसकी पूरी टीम रेस 3 में फिट कर दी। इस कारण जैकलीन भी रेसे 3 का हिस्सा बन गई और कैटरीना के हाथ से यह फिल्म निकल गई।