रेस 3 में कैटरीना कैफ की जगह कैसी आई जैकलीन फर्नांडीस

रेस में कैटरीना कैफ थीं और रेस 2 में जैकलीन। जब रेस 3 बनने की खबर आईं तो दोनों एक्ट्रेस इस बात को लेकर सोचने लगीं कि रेस 3 में कौन होगा? जब पता चला कि रेस 3 में सलमान खान होंगे तो दोनों ने यह मान लिया कि वे इस फिल्म को पाने के लिए सलमान के सहारे कोशिश कर सकती हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वे रेस 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ को लेंगे। सलमान की यूं भी कैटरीना से इन दिनों कुछ ज्यादा ही पट रही है और कैटरीना भी सलमान के साथ फिल्म करने के लिए तुरंत राजी हो जाएंगी। सलमान भी कैटरीना के नाम पर राजी थे। 


 
अचानक टेबल टर्न हुई और कैटरीना की जगह जैकलीन फर्नांडीस ने ले ली, जो कि किक के बाद से सलमान के साथ फिल्म करने की फिराक में थी। अचानक ऐसा क्या हुआ?
 
दरअसल सलमान खान कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा के साथ एक फिल्म करने जा रहे थे। इस फिल्म में सलमान चौदह वर्षीय बेटी के पिता और डांसर बने थे। फिल्म में जैकलीन को ले लिया गया था। ट्यूबलाइट की असफलता के बाद सलमान को लगा कि एक डांसर की भूमिका निभाने की उनकी उम्र नहीं रही। 


 
इसी बीच रमेश तौरानी लगातार सलमान को रेस 3 ऑफर कर रहे थे। सलमान ने इस शर्त पर फिल्म स्वीकार की कि फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे। तौरानी मान गए। सलमान ने रेमो की डांसिंग फिल्म बंद कर दी और उसकी पूरी टीम रेस 3 में फिट कर दी। इस कारण जैकलीन भी रेसे 3 का हिस्सा बन गई और कैटरीना के हाथ से यह फिल्म निकल गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी