'बागी' का सीक्वल... टाइगर की हीरोइन तय

साजिद नाडियाडवाला अपनी हिट फिल्म 'बागी' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस वर्ष टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर को लेकर 'बागी' बनाई थी, जो सफल रही थी। बागी 2 में टाइगर श्रॉफ की हीरोइन कौन होगी, इस पर विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय यह लिया गया कि श्रद्धा कपूर को ही लिया जाए। तो यह जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। साजिद ने 'बागी 2' के निर्देशन की जिम्मेदारी शब्बीर खान को ही सौंपी है, जो टाइगर को 'बागी' और 'हीरोपंती' में निर्देशित कर चुके हैं। 'बागी 2' की शूटिंग अगले साल जनवरी में शंघाई में शुरू होगी। इस फिल्म से पहले शब्बीर, टाइगर के साथ रोमांटिक एक्शन फिल्म  'मुन्ना माइकल' शुरू कर रहे हैं, जो सितंबर में फ्लोर पर जाएगी।(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें