अगले वर्ष कई धमाकेदार फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं, लेकिन जिन दो बड़ी फिल्मों पर निगाह है, वो हैं 'बाहुबली 2' और रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0'। नि:संदेह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी, लेकिन दोनों फिल्मों के प्रशंसकों में इस बात को लेकर चर्चा है कि कौन सी फिल्म ज्यादा व्यवसाय करेगी।
इसी बीच रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गए हैं और इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता पैदा हो गई है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के बारे में चर्चा है कि इसमें ऐसे कमाल देखने को मिलेंगे जो आज तक किसी भी भारतीय फिल्म में दर्शकों ने नहीं देखे होंगे।
रजनीकांत बहुत बड़े सितारे हैं। दक्षिण भारत में उनसे आगे कोई नहीं है। खलनायक के रूप में अक्षय कुमार को लेकर निर्देशक शंकर ने बढ़िया दांव खेला है। वे जानते हैं कि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है कि फिल्म को उत्तर भारत में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लिहाजा उन्होंने अक्षय कुमार को लिया है। इससे उत्तर भारत में भी फिल्म को लेकर क्रेज पैदा हो गया है।