इस वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए बाबिल खान ने लिखा, मैं वाईआरएफ एंटरनेटमेंट के फर्स्ट ओटीटी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। द रेलवे मैन, जो 1984 में भोपाल में हुए गैस ट्रैजेडी के दौरान अनसंग हीरोज पर आधारित है। जिन्होंने 37 साल पहले इस शहर पर मुसीबत आने पर हजारों लोगों की जान बचाई थी।
इस वेब सीरीज में बाबिल खान के अलावा आर. माधवन, केके मेनन, मिर्जापुर फेम दिव्येंदु जैसे स्टार्स होंगे। इस सीरीज को 2 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल करेंगे।