अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को प्रदर्शित करने की तारीख 18 दिसम्बर का ऐलान संजय लीला भंसाली बहुत पहले कर चुके थे। खबरें आ रही थीं कि शाहरुख खान भी 18 दिसम्बर के एक सप्ताह बाद ही 'दिलवाले' प्रदर्शित करेंगे। यह देख एक 'बाजीराव मस्तानी' के एक वितरक ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा के मालिक के आगे शर्त रख दी कि बाजीराव मस्तानी को दो सप्ताह तक चलाना होगी ताकि 'दिलवाले' को सिनेमाघर नहीं मिले। देश में कई छोटे शहर और गांव ऐसे हैं जहां एकमात्र ही सिनेमाघर या अच्छा सिनेमाघर है, ऐसे में शाहरुख की फिल्म को सिनेमाघर नहीं मिलते।
किंग खान मान कर बैठे थे कि भंसाली अपनी फिल्म को आगे-पीछे कर लेंगे, लेकिन वे भी जिद पर अड़ गए और अब दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही है। किंग खान ने रणनीति ऐसी बनाई है कि उनकी 'दिलवाले', 'बाजीराव मस्तानी' से ज्यादा व्यवसाय करे।