बजरंगी भाईजान के पहले गाने 'सेल्फी ले ले रे' को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का दूसरा गाना 'तू चाहिए' भी सलमान खान और करीना कपूर पर फिल्माया गया है। इसे पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में फिल्माया गया है। प्रीतम द्वारा संगीत बद्ध किए गए इस गाने को को आतिफ असलम ने गया है जबकि अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है। पेश है इस गाने के एक्सक्लूसिव फोटो।