बत्ती गुल मीटर चालू का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?

शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (12:57 IST)
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' 21 सितम्बर को रिलीज हुई। पहले दिन फिल्म ने 6.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 21 तारीख को देश में कई जगह छुट्टी भी थी इसलिए कलेक्शन उम्मीद से कम रहे। 
 
हालांकि शाहिद और श्रद्धा जैसे सितारों के स्टारडम को देखते हुए यह कलेक्शन ठीक माने जा सकते हैं, लेकिन फिल्म की लागत को देखते हुए यह कम है। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों ही जगह औसत व्यवसाय किया है। 
 
फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन जोरदार व्यवसाय करना होगा तभी फिल्म की उम्मीदें कायम रहेंगी। 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित है। बहुत अच्छी नहीं है तो बहुत बुरी भी नहीं, ये ज्यादातर दर्शकों की राय है। फिल्म समीक्षकों को भी यह खास पसंद नहीं आई। 
 
दूसरी ओर स्त्री अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। चौथे सप्ताह के पहले दिन फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक यह फिल्म 114.18 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी