महाभारत के तमाम किरदार लोगों के जहन में आज भी ताजा है। कृष्ण, अर्जुन, कर्ण के अलावा जिस किरदार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर सबसे अधिक खींचा वो भीष्म पितामह का किरदार था। मुकेश खन्ना ने यह शानदार किरदार निभाया था। महाभारत को बलदेव राज चोपड़ा ने बनाया था और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में भीष्म पितामह की बाणों की शैया से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया था।
रवि ने बताया, 'जाहिर है कि हम तीर तो आर-पार कर नहीं सकते थे तो हमने प्लेटें बनाईं। आधी प्लेटों पर हमने तीरों का निचला हिस्सा लगा दिया और उनको (मुकेश खन्ना) उसके ऊपर लिटा दिया। उनके कपड़ों के नीचे हम दूसरी प्लेट डाल देते थे जिसमें तीर लगाने की जगह होती थी।
उनके कपड़ों के नीचे मौजूद प्लेटों में हम बाकि के तीर डाल देते थे, ऐसे में लगता ये था कि तीर इनके जिस्म के आर-पार हो गए है। वो जब लेटते थे तो घंटों लेटे रहते थे। हमने हर इंच पर तीरों की जगह बनाई थी जो देखने में बिल्कुल असली जैसा लगता था। भीष्म की बाणों का शैया बनाने में इतनी एहतियात बरती गई, नतीजतन एक्टर को घंटों चले इस शूट के दौरान कोई चोट नहीं आई।