भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर इस उपलब्धि के बारे में बताया। भूमि को एंटरटेन्मेंट की फिल्ड में 30 अंडर 30 में जगह मिली है। इस फोटो में उन्हें शुभ मंगल सावधान जैसी बोल्ड फिल्म में काम करने के लिए यह अचीवमेंट दिया गया। भूमि ने कैप्शन में लिखा याद रखने के लिए फोर्ब्स इंडिया को धन्यवाद। इस लिस्ट में कई महान लोगों के साथ हिस्सा बनना वाकई सम्मानीय है।
फोर्ब्स इंडिया ने अलग-अलग फिल्ड में अपने कामों से पहचान बनाने वाले 30 साल से कम उम्र के युवाओं की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स की लिस्ट में 15 कैटेगरी हैं। इनमें नाम पाने वाले तीन क्राइटेरिया में पास होते हैं- उनकी उपलब्धियां और स्टेटस बनाए रखने की क्षमता, काम और अपनी फिल्ड में स्कोप और लांग टर्म प्लेयर बनने की क्षमता। इस लिस्ट में विक्की कौशल, मिथिला पालकर और जुबिन नौटियाल का नाम भी शामिल हैं।