कैरोल लोम्बार्ड और गोल्डी हॉन जैसी दिग्गज अदाकारा संग तुलना पर भूमि पेडनेकर ने कही यह बात

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (15:46 IST)
Bhumi Pednekar: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भूमि पेडनेकर ने अपने बोल्ड अभिनय के लिए हमेशा प्रशंसा प्राप्त की है। पश्चिमी मीडिया ने भूमि के अभिनय की तुलना कैरोल लोम्बार्ड और गोल्डी हॉन जैसे अभिनय उद्योग के दिग्गज सितारों से की और अभिनेत्री का रुतबा आसमान छू गया।
 
इस बारे में भूमि पेडनेकर ने कहा, 'थैंक यू फॉर कमिंग' में मेरे प्रदर्शन के कारण मीडिया ने मेरी तुलना कैरोल लोम्बार्ड और गोल्डी हॉन जैसे सर्वकालिक महान अभिनय कलाकारों से की, ये मेरे लिए बहुत संतुष्टि की बात है। मैं इस सराहना को जीवन भर संजो कर रखूंगा। लोग कहते हैं कि मैंने जीवन भर की उपलब्धि हासिल कर ली है, मैं उन पर विश्वास नहीं करती। मुझे मिल रहे प्यार से मैं काफी अभिभूत हूं।
 
एक्ट्रेस ने कहा, एक अभिनेत्री के तौर पर मैं हमेशा धारा के विपरीत तैरना चाहती थी। चुनौती जितनी बड़ी होगी और कार्य जितना कठिन होगा, आपके पास इस सांचे को तोड़ने के उतने ही अधिक अवसर होंगे। ऐसा माहौल मेरे लिए प्रेरणादायी है। मैं अपने फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद देती हूं जिन्हें मेरे प्रयासों पर विश्वास था और मैं उनके दृष्टिकोण के लिए एक कदम आगे बढ़ूंगी।
 
भूमि टीवाईएफसी में मुख्य अभिनेत्री के रूप में आ रही हैं, जो पितृसत्तात्मक दुनिया में महिला खुशी के महत्वपूर्ण विषय पर आधारित हैं। वह कहती हैं, करण बुलानी एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली निर्देशक हैं और मैं 'थैंक यू फॉर कमिंग' के लिए रिया कपूर और एकता कपूर जैसे प्रतिभाशाली, दूरदर्शी निर्माताओं को पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। 
 
भूमि ने कहा, उन्होंने मुझे एक ऐसा फिल्म अनुभव दिया है जो जीवन भर याद रहेगा और उन्हें धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं होंगे। यह हर किसी के लिए एक आवश्यक फिल्म है - लड़कियों और लड़कों को अवश्य देखनी चाहिए। क्योंकि वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रासंगिक विषय पर टिप्पणी कर रहे हैं।
 
वह कहती हैं, एक लड़की के अपने अधिकार हैं। महिला को उसका अधिकार है। उन्हें इन अधिकारों का प्रयोग करने के अवसर का जश्न मनाना चाहिए। टीवाईएफसी स्त्रीत्व का उत्सव है और इस फिल्म का शीर्षक रखते हुए मुझे बेहद गर्व है। यह एक महत्वपूर्ण संदेश देने का साधन बन गया।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी