अपने उपर कई आरोप लगने के बाद भी रिया चक्रवर्ती ने कभी इस बारे में कुछ नहीं बोला। अब सुशांत की मौत के तीन साल बाद रिया ने मीडिया इवेंट 'इंडिया टुड कॉन्क्लेव 2023' में पहली बार अपने उपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सुशांत की मौत की जांच के दौरान उन्हें 'चुड़ैल' कहने वालों व उनसे नफरत करने वालों पर पलटवार किया।
रिया चक्रवर्ती ने कहा, बीते तीन सालों में उनकी लाइफ काफी बदल गई है। पहले 31 साल की उम्र में मुझे अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थक्ष। मुश्किल समय में या आप देवदास बन सकते हैं या थेरेपी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं। मैंने थेरेपी का सहारा लिया।
सुशांत के निधन के बारे में बात करते हुए रिया ने कहा, जब लोगों के चेहरे देखती हूं, तो कुछ लोग इस नजर से देखते हैं कि मैंने कुछ किया है। या सच में मेरे साथ गलत हुआ है। मुझे चुडैल नाम पसंद आया। मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा। क्या पता सच में मुझे ब्लैक मैजिक पता हो।
वहीं जेल जाने पर रिया चक्रवर्ती ने कहा, जेल दिलचस्प होती है, क्योंकि आप सोसायटी से अलग हो जाते हो। जेल में मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं अंडर ट्रॉयल थक्ष। मैं गिल्टी नहीं थी। मैंने सीखा कि कैसे हम फिल्मों के लिए भागते रहते हैं। पर जेल में रह रहीं महिलाओं को अगर वहां एक समोसा मिल जाए, तो वो उसमें बहुत खुश हो जाती हैं।
बता दें कि साल 2024 में सुशांत सिंह राजपूत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने एक्टर की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती को माना था। इसके बाद से रिया ने लाइमलाइट से दूरी बना ली थी। हालांकि अब वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं। रिया इन दिनों एमटीवी रोडीज सीजन 19 में गैंग लीडर्स के रूप में नजर आ रही हैं।