इस बात का खुलासा शेफाली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। शेफाली ने इस मुद्दे पर बात करते बताया कि, वह जल्द ही मां बनने जा रही हैं। मजेदार बात यह है कि, मां बनने के लिए शेफाली एक बच्चे को गोद लेने का मन बना रही हैं। शेफाली की इस इच्छा को पूरा करने में पराग त्यागी उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
खबरों के अनुसार बच्चे को गोद लेने की बात करते हुए शेफाली ने बताया, मैं हमेशा से चाहती थी कि, मैं एक बच्ची को गोद लूं। वैसे तो यह प्रक्रिया इतनी आसान नहीं है लेकिन हमें उम्मीद है कि, जल्द ही बच्ची गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मुझे पता है कि, गोद लेकर बच्चे को पालना काफी मुश्किल है लेकिन मैं ये काम करना चाहती हूं और पराग मुझे पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।
शेफाली जरीवाला ने कहा,'मैंने बच्चे को गोद लेने का मतलब उस समय समझा जब मैं केवल 10-11 साल की थी। मैं हमेशा से एक बच्चा गोद लेना चाहती थी। उन्होंने बताया कि बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि बहुत थकाऊ है क्योंकि इसमें कागजी कार्रवाई ज्यादा है, लेकिन उम्मीद है कि हम जल्द बच्चा गोद ले लेंगे।