बिग बॉस का सीजन 13 बाकी सभी सीजन से इस बार थोड़ा ज्यादा मसालेदार और चटपटा है। इस बार शो के कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ खुब सुर्खियों में रही हैं। सलमान खेन ने पारस छाबड़ा, असीम रियाज से अरहान खान से लेकर रश्मि देसाई तक की लव लाइफ के बारे में खुलासे किए।
भले ही अरहान खान बिग बॉस 13 में ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाए थे लेकिन आज भी उनके बारे में बातें होती ही रहती है। खुद सलमान खान ने सबके सामने ये राज खोल दिया था कि, अरहान खान शादीशुदा और एक बच्चे के पिता भी हैं। अरहान खान के बारे में ये बात सुनकर तो रश्मि देसाई के भी होश उड़ गए थे।
शो के दौरान सलमान ने इस बात का खुलासा भी किया कि रश्मि की गैरमौजूदगी में अरहान खान की फैमिली उनके घर पर रह रही है। हालांकि, रश्मि ने शो में यह बात स्वीकारी थी कि बिग बॉस में जाने से पहले वो अरहान को अपने घर की चाबियां देकर गई थीं, लेकिन अरहान की फैमिली का उनके घर में रहना रश्मि के लिए भी काफी शॉकिंग था।
देवोलीना ने बताया कि, 'अरहान के परिवार को रश्मि का घर खाली करने के लिए एक लीगल नोटिस भेज दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि वो जल्द से जल्द रश्मि का घर खाली कर दें।' रश्मि के इस कदम से अरहान ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।