सिद्धार्थ शुक्ला नहीं देखते शहनाज गिल का शो 'मुझसे शादी करोगे'!

गुरुवार, 12 मार्च 2020 (14:58 IST)
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। इसी के चलते दर्शकों ने दोनों के नाम को मिलाकर 'सिडनाज' नाम रख दिया। शहनाज कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं।

 
हालांकि सिद्धार्थ ने शो से बाहर आने के बाद ये साफ कहा है कि वो शहनाज को सिर्फ अपनी अच्छी दोस्त मानते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। लेकिन शहनाज को अपनी अच्छी दोस्त मानने के बाद भी सिद्धार्थ उनका शो नहीं देखते हैं।

ALSO READ: हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी के सवाल पर दिया यह जवाब
 
 
एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया कि 'मैं शहनाज़ के टच में हूं, बल्कि वो ही ऐसी शख्स है जिससे शो खत्म होने के बाद मैं मिला हूं, लेकिन मैं उनका शो 'मुझसे शादी करोगे' नहीं देखता।' 
 
सिद्धार्थ अपने बिज़ी शेड्यूल की वजह से शहनाज का शो नहीं देख पाते या फिर कोई और वजह है, इस बारे में सिड ने कुछ नहीं कहा। शहनाज़ गिल 'मुझसे शादी करोगे' में अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं। हालांकि शो में वो ये कह चुकी हैं कि वो सिद्धार्थ से ही प्यार करती हैं, लेकिन सिड उनसे प्यार नहीं करते, इसलिए उन्होंने इस स्वयंवर के लिए हां कहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी