Bigg Boss 15 : फिनाले से पहले श्वेता तिवारी ने किया विनर के नाम का खुलासा!

शनिवार, 29 जनवरी 2022 (17:59 IST)
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। शो का फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। शो के 6 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई बिग बॉस का ताज अपने नाम करने की दौड़ में शामिल हैं। 

 
फैंस इस सीजन के विनर का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 29 जनवरी और 30 जनवरी को होगा। फिनाले के मौके पर घर पर कई सितारे और पूर्व कंटेस्टेंट भी आएंगे। इसी बीच 'बिग बॉस 4' की विनर रही श्वेता तिवारी ने अनजाने में इस सीजन के विनर का नाम बता दिया है। 
 
श्वेता तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडिटो में श्वेता अपनी वैनिटी वैन में खड़ी नजर आ रही हैं। जब श्वेता, मीडिया से बातचीत कर रही होती हैं। इसी दौरान उनसे जब विनर का नाम पूछा जाता है तो वो पहले कहती हैं, 'विनर का नाम नहीं बता सकती यार। 
 
इसके बाद श्वेता कहती हैं, 'तेजा होगी, शमिता होगी मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।' जब पैपराजी श्वेता से करण कुंद्रा का नाम लेकर पूछते हैं तो वह बिना जवाब दिए थैंक्यू कह कर वापस वैनिटी में चली जाती हैं। 
 
श्वेता तिवारी भले ही किसी का क्लीयर नाम ना लिया हो, लेकिन हिंट तो जरूर मिल गया है कि इस बार ट्रॉफी की रेस में कौन सबसे तगड़ा दावेदार है। शो के दर्शक बेसब्री से इस सीजन के विजेता का नाम जानने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए: 
 
उल्लू एप पर जघन्य उपाय में पति की सेक्सी गर्लफ्रेंड की तरह बनने के चक्कर में पत्नी बनी हैवान 
 
साल 2021 की ये रहीं टॉप 10 फिल्में, सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर 
 
राजकुमार राव ने पत्नी की ऐसी तस्वीर की शेयर की आए भद्दे कमेंट्स 
 
श्वेता तिवारी के ब्रा वाले बयान पर हिंदू संगठन ने दी धमकी 
 
सनी लियोनी के सेक्सी वीडियो देखता था ओसामा बिन लादेन  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी