पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। शो का फिनाले कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। शो के 6 कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई बिग बॉस का ताज अपने नाम करने की दौड़ में शामिल हैं।
श्वेता तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडिटो में श्वेता अपनी वैनिटी वैन में खड़ी नजर आ रही हैं। जब श्वेता, मीडिया से बातचीत कर रही होती हैं। इसी दौरान उनसे जब विनर का नाम पूछा जाता है तो वो पहले कहती हैं, 'विनर का नाम नहीं बता सकती यार।
इसके बाद श्वेता कहती हैं, 'तेजा होगी, शमिता होगी मेरे ख्याल से प्रतीक होगा।' जब पैपराजी श्वेता से करण कुंद्रा का नाम लेकर पूछते हैं तो वह बिना जवाब दिए थैंक्यू कह कर वापस वैनिटी में चली जाती हैं।
श्वेता तिवारी भले ही किसी का क्लीयर नाम ना लिया हो, लेकिन हिंट तो जरूर मिल गया है कि इस बार ट्रॉफी की रेस में कौन सबसे तगड़ा दावेदार है। शो के दर्शक बेसब्री से इस सीजन के विजेता का नाम जानने का इंतजार कर रहे हैं।