सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का शानदार आगाज हो चुका है। शो के शुरू होते ही घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। ताजा खबरों की मानें तो प्रतीक सहजपाल और मीशा अय्यर के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई है।
प्रतीक सहजपाल को पता नहीं होता है कि मीशा कपड़े बदल रही है वह उनकी तरफ आने लगते हैं। प्रतीक को अपनी तरफ आता देख मीशा जोर से चिल्लाती हैं और कहती हैं, तुम यहां पर क्यों आ रहे हो जब मैं कपड़े बदल रही हूं।
बता दें कि प्रतीक और मीशा दोनों एक-दूसरे को बाहर से ही जानते हैं। दोनों ने कई रिएलिटी शोज में भी काम किया है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों की बातचीत बिलकुल बंद हैं। बिग बॉस के घर में आते ही उमर रियाज मीशा को प्रतीक के नाम से टीज करते हुए नजर आए थे। इसके बाद प्रतीक और उमर के बीच पहले ही दिन लड़ाई भी हो गई थी।