बिग बॉस 16 : अर्चना गौतम को भारी पड़ी हाथापाई, आधी रात शो से हुईं बाहर!

WD Entertainment Desk

बुधवार, 9 नवंबर 2022 (18:08 IST)
'बिग बॉस 16' के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार फाइट चल रही है। इसी बीच एक शॉकिंग खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने अर्चना गौतम को बीच शो से बाहर कर दिया है। 

 
'साउथ की सनी लियोनी' के नाम से मशहूर अर्चना गौतम बिग बॉस की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं। लेकिन उन्हें शिव ठाकरे संग लड़ाई महंगी पड़ गई है। बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान अर्चना ने शिव ठाकरे पर हाथ उठा दिया, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा। 
 
खबरों के अनुसार, बिग बॉस ने फिजिकल वॉयलेंस करने की वजह से अर्चना गौतम को शो से बाहर कर दिया है। सोशल मीडिया पर अर्चना के शो से बाहर होने की कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। 
 
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच रात के समय लड़ाई हुई। इस दौरान अर्चना शिव के साथ फिजिकल हो गईं और उन्हें चोट भी पहुंचा दी। इसके बाद अर्चना को आधी रात 3 बजे ही शो से निकाल दिया गया। 
 
दावा किया जा रहा है कि अर्चना और शिव की लड़ाई के वक्त मेकर्स ने वूट पर बिग बॉस का लाइव प्रसारण बंद कर दिया था। बिग बॉस के घर का एक सख्त नियम यह है कि आप घर में किसी के साथ फिजिकल वायलेंस नहीं कर सकते।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी