एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रहे नाना पाटेकर, वेब सीरीज 'लाल बत्ती' में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 9 नवंबर 2022 (16:52 IST)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। वह आखिरी बार साल 2020 में फिल्म 'इट्स माई लाइफ' में नजर आए थे। अब नाना पाटेकर एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं। 

 
नाना पाटेकर ने प्रकाश झा संग एक वेब सीरीज के लिए हाथ मिलाया है। वह वेब सीरीज 'लाल बत्ती' में नजर आएंगे। वह एक सोशल और पॉलिटिकल वेब सीरीज होने वाली है। नाना पाटेकर ने ही इस बात को कन्फर्म किया है कि वह प्रकाश झा की वेब सीरीज लाल बत्ती में काम करने जा रहे हैं।
 
नाना पाटेकर के साथ लाल बत्ती में मेघना मलिक भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि मेघना इस सीरीज में नाना पाटेकर की पत्नी का किरदार निभाएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी