रियलिटी शो 'बिग बॉस' के हर सीजन में एक नई लव स्टोरी देखने को मिलती है। 'बिग बॉस 16' में इन दिनों टीवी की बहू 'इमली' यानी सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की नजदीकियां सुर्खियों में हैं। दोनों की एज में काफी डिफरेंस है, जिसकी वजह से लोग इस जोड़ी की आलोचना भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस के पिता ने कहा, जब सुंबुल बिग बॉस में जा रही थी तब मैंने उससे कहा था कि वह शादी.कॉम या परफेक्ट मैच खोजने वाली जगह नहीं बल्कि गेम खेलने जा रही है। वह जो कुछ भी कर रही है, उसकी जो भी प्लानिंग है, उसे वो सब करने की आजादी है।
उन्होंने कहा, अगर गेम खेल रही है तो गलती करके खुद ही सीख भी लेगी। इतनी छोटी सी बात के लिए अगर हम उसे वापस लाने की बात करते हैं तो मैंने अबतक उसे जो कुछ कहा है या उसके लिए जो कविता लिखी है, वो सब व्यर्थ है। सब लोग उनकी इतनी परवाह करते हैं, ये देख काफी खुश होता हूं।