बिग बॉस 16 : शालीन भनोट पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- शर्ट उतारने को मजबूर...

WD Entertainment Desk

शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (15:37 IST)
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' इन दिनों सुर्खियों में हैं। शो के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं। इस वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहने वाला है। इस बार सलमान का गुस्सा शालीन भनोट पर फूटा है। 

 
शो का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमों में सलमान, शालीन को टारगेट करते हुए डॉक्टर की बेइज्जती वाले मामले में उन्हें फटकार लगाते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं- शालीन आप खुद को डेढ़ समझ रहे हो। मुझे लगता है ये बहुत शर्मनाक है।
 
सलमान कहते हैं, मैं आपसे पूछता हूं कि आप कहां तक पढ़े हो। इस शो के लिए आपके दिल में कोई इज्जत है या नहीं? आप कोई वीआईपी नहीं हो। शर्ट निकालने के लिए मजबूर मत करों।
 
शालीन अपनी सफाई में कुछ कहने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन सलमान उन्हें कोई मौका नहीं देते हैं। प्रोमो से साफ है कि शनिवार को शालीन भनोट की जमकर क्लास लगने वाली है। 
 
गौरतलब है कि बीते दिनों शालीन भनोट का चेकअप करने घर में आए डॉक्टर की उन्होंने बेइज्जती की थी। शालीन ने कहा था, आप मुझे ट्रीट नहीं कर सकते। आप उस लायक नहीं हो कि मुझे ट्रीट कर सको। आपके पास एमबीबीएस की डिग्री है? आप मुझे अपनी क्वालिफिकेशन बताओ।
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी