शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, विधायक मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गुजारिश की है। मनीषा कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के बेडरूम में एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था।
मनीषा ने न्यूज एजेंसी एएनआई संग बात करते हुए कहा, 'बिग बॉस ओटीटी 3 एक रियलिटी शो है। शूटिंग चल रही है। जो भी चल रहा है, वो पूरी तरह से अश्लील है। यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं अब उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं।
उन्होंने कहा, जो सीन दिखाए जा रहे हैं, उनके लिए अब हमने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है और हमने उन्हें एक लेटर भी दिया है। रियलिटी शो के नाम पर अश्लीलता दिखाना, यह कहां तक सही है। यह नौजवानों के दिमाग को क्या असर डालेगा।
अरमान मलिक और कृतिका के इंटीमेट वीडियो पर पायल मलिक ने कहा था कि यह फर्जी है। पायल ने दावा किया यह एडिटेड हैं। उन्होंने सीभ से इसे सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह भी किया। मैं बिग बॉस के घर में रही हूं और मैं कह सकती हूं कि वायरल क्लिप में दिखाए गए लैम्प घर में नहीं हैं। कंबल भी अलग है। जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो जल्दी ही समझ जाएंगे कि यह क्लिप फर्जी है।