दरअसल, बिग बॉस में वीकेंड के वार में बेबिका को लेकर आकांक्षा ने कुछ झूठी बाते कही थी। आकांक्षा का कहना है कि बेबिका को मदद की जरूरत थी और वह काफी खतरनाक भी है। इन सभी बातों को लेकर सलमान ने आकांक्षा को खूब डांट लगाई।
इस बाद सलमान ने आलिया सिद्दीकी की भी खिंचाई की। सलमान खान ने कहा कि आप उसे बुलाने की बजाय उसे शांत करने की कोशिश कर सकते थे। आलिया से सलमान कहते हैं, आलिया ध्यान से सुनों, हमें आपकी पर्सनल लाइफ में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, आपके पति, सास-बहू और बाकी रिश्तेदारों से क्या हुआ हमकों नहीं जानना है।
सलमान ने कहा, अगर आपको लगता है आप इस शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम-लाइट में रहोगी तो आप गलत हो। हम सबने आपका वर्जन सुन लिया है। लेकिन ये सब आगे नहीं चलने वाला है। ये सब इधर नहीं होनेका। इस पर आलिया जवाब देती हैं कि उन्होंने सिर्फ अभिषेक को इस बारे में बताया था।