'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट संग शेयर की तस्वीर, लिया प्यारा सा नोट

WD Entertainment Desk

शनिवार, 24 जून 2023 (16:23 IST)
Dharmendra Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
 
धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि आलिया ने धर्मेंद्र के कंधे पर हाथ रखा है, दोनो सर जोड़ कर कोई फोटो देख रहें हैं। तस्वीर का बैकग्राउंड देखकर लग रहा है कि ये 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से ही ली गई है। 
 
धर्मेन्द्र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'दोस्तों, लविंग आलिया मुझे मेरे रोमांटिक अतीत की झलक दिखा रहीं हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।'
 
इस तस्वीर पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वाह दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'लेजेंड एक बार फिर स्क्रीन पर अभिनय करते नजर आएंगे।'
 
बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण जौहर लंबे समय बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी