मेकर्स ने अब तक 4 कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया है। हाल ही में मेकर्स ने चौथे कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया है। चौथे कंटेस्टेंट का नाम शिवानी कुमारी है। प्रोमो में पिंक कलर का सलवार-सूट पहने शिवानी कहती हैं, आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होगी लेकिन अब बारी है गांव की छोरी देखने की। देसी अंदाज अतरंगी, थोड़ी मीठी थोड़ी तीखी। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या ही कर पाएगी? मैंने कहा, 'हैलो, होल्ड माय कैमरा, बिग बॉस के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाएंगे।
शिवानी कुमारी अपने वीडियो में गांव की लाइफ को फोकस करती हैं। शिवानी कुमारी 'बलमा' और 'शोर' नाम के दो गानों में भी नजर आ चुकी हैं। फेमस होने से पहले शिवानी काफी तंगहाली की जिंदगी जी रही थीं, उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे।