Bigg Boss OTT 3 में पहुंची गांव की छोरी, जानिए कौन हैं शिवानी कुमारी

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 21 जून 2024 (15:43 IST)
Bigg Boss OTT 3 Contestants: पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। इस बार इस शो की कमान अनिल कपूर संभाल रहे हैं। शो का प्रीमियर 21 जून को रात 9 बजे से जियो सिनेमा एप पर होगा। इस 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं। 
मेकर्स ने अब तक 4 कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया है। हाल ही में मेकर्स ने चौथे कंटेस्टेंट का प्रोमो शेयर किया है। चौथे कंटेस्टेंट का नाम शिवानी कुमारी है। प्रोमो में पिंक कलर का सलवार-सूट पहने शिवानी कहती हैं, आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होगी लेकिन अब बारी है गांव की छोरी देखने की। देसी अंदाज अतरंगी, थोड़ी मीठी थोड़ी तीखी। किसी ने कहा कि लड़की है, क्या ही कर पाएगी? मैंने कहा, 'हैलो, होल्ड माय कैमरा, बिग बॉस के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाएंगे।
 
कौन हैं शिवानी कुमारी 
शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश की रहने वालीं हैं। शिवानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह अपने कॉमेडी और डांस वीडियोज के लिए मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर शिवानी के 4 मिलियन फॉलोअर्स है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shivani (@shivani__kumari321)

शिवानी कुमारी अपने वीडियो में गांव की लाइफ को फोकस करती हैं। शिवानी कुमारी 'बलमा' और 'शोर' नाम के दो गानों में भी नजर आ चुकी हैं। फेमस होने से पहले शिवानी काफी तंगहाली की जिंदगी जी रही थीं, उनके पास चप्पल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी