शो की शुरुआत सिद्धार्थ शुक्ला के 'बिग बॉस 13' की जर्नी वाले वीडियो के साथ की गई। करण जौहर ने कहा, सिद्धार्थ शुक्ला, एक ऐसा चेहरा, एक ऐसा नाम जो हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया था। बिग बॉस फैमिली के एक फेवरिट मेंबर..जो मेरे ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के अनगिनत लोगों के दोस्त थे, अचानक हम सबको छोड़कर चले गए। हम में से किसी को भी अब तक इस पर यकीन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा, मैं एकदम सुन्न हो गया हूं। यकीन नहीं हो पा रहा है। सिड एक अच्छा बेटा था। कमाल का दोस्त था। एक ऐसा इंसान था, जिसके आसपास रहना बहुत ही अच्छा लगता था। उनकी पॉजिटिवटी और स्माइल ने लाखों दिल जीते। उनके करोड़ों फैंस इस बात सबूत हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कितने पॉप्युलर स्टार थे। लोग उन्हें कितना प्यार करते थे। रेस्ट इन पीस सिद्धार्थ शुक्ला। तुम बहुत याद आओगे सिद्धार्थ शुक्ला। हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे।