'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने अनिल को इंट्रोड्यूस करवाते हुए लिखा, बिग बॉस ओटीटी 3 के नए होस्ट के रूप में अनिल कपूर को पेश करते हुए। बड़े पर्दे पर राज करने से लेकर अब बिग बॉस के घर तक, अनिल कपूर कुछ खास हैं।
अनिल कपूर ने इस शो को लेकर कहा, बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं। हम दोनों दिल से जवान हैं। लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है। ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और रोमांचक प्रयास करना। मैं बिग बॉस में उसी ऊर्जा को 10 गुना अधिक लाने जा रहा हूं। मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
कहां देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी 3
दर्शकों को इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 देखने के लिए पैसे खर्च करना पड़ेंगे। दर्शक जियो एप सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर ही शो को एंजॉय कर पाएंगे। पिछले साथ यह शो बिल्कुल फ्री था।