Youtube से डिलीट हुआ फेमस गाना बदो बदी, जानिए क्या है वजह

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 7 जून 2024 (13:52 IST)
Photo Credit : Twitter
Bado Badi song deleted : पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'बदो बदी' सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ था। इस गाने पर कई रील्स और मीम्स बने। लेकिन अब यह गाना कॉपीराइट उल्लंघन के कारण यूट्यूब से हटा दिया गया है। 'बदो बदी' गाने को यूट्यूब पर 28 मिलियन बार देखा गया था।
 
खबरों के अनुसार यह गाना 1973 में आई फिल्म 'बनारसी ठग' में नूरजहां की 'बदो बदी' की कॉपी है। चाहत फतेह अली खान ने इस गाने को अलग ही सुर-ताल में गाकर पूरी दुनिया में फैला दिया था। हालांकि नूरजहां के गाने की कॉपी होने की वजह से यूट्यूब ने इसे अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh_ali_khan)

यूट्यूब से 'बदो बदी' गाना डिलीट होने के बाद चाहत फतेह अली खान का भी रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट फूट कर रोते नजर आ रहे हैं। इस गाने में चाहत फतेह अली खान के साथ मॉडल वजदान राव नजर आई थीं। 
 
कौन हैं चाहत फतेह अली खान 
चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान के रहने वाले हैं। गायन में आने से पहले उन्होंने एक क्रिकेटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। बचपन में उन्हें काशिफ राणा के नाम से जाना जाता था और वे लाहौर के लिए खेलते थे। चाहत फतेह अली खान को कोविड महामारी के दौरान लोकप्रियता मिली। 
 
चाहत फतेह के गाने प्यारा PSL, लोटा लोटा, Gol Kattara, तू चोर चोर चोर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद उन्हें कई टॉक शोज में बुलाया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी