बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आ रही हैं। जहां शमिता बिग बॉस के घर में आ गई हैं, वहीं उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं उनकी बहन शिल्पा और मां पर भी ठगी का आरोप लगा है।
शमिता ने कहा था, वक्त अच्छा हो, बुरा हो, जब हम सांस लेना नहीं छोड़ते तो हम काम क्यों छोड़ें? और सच कहूं तो बिग बॉस का ऑफर मुझे बहुत टाइम पहले आया था और मैंने कमिटमेंट कर दी थी। एक बार जो मैं कमिटमेंट करती हूं तो मैं खूद की भी नहीं सुनती।
रक्षाबंधन के दिन शमिता को उनकी बहन शिल्पा शेट्टी की तरफ से एक खास मैसेज मिला, जिसे सुन वो भावुक हो गईं। शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि शमिता को शानदार ढंग से खेलना चाहिए और अपनी प्रभावी भूमिका छोड़ने की जरूरत है। शिल्पा ने बताया कि उनकी मां का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके साथ सबकुछ ठीक है।