संजय दत्त-अरशद वारसी के बाद 'वेलकम 3' में हुई बॉबी देओल की एंट्री!

WD Entertainment Desk

बुधवार, 2 अगस्त 2023 (14:07 IST)
Bobby Deol in Welcome 3: बॉलीवुड फिल्मकार फिरोज नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों 'वेलकम 3' की घोषणा हुई थी। इस फिल्म का टाइटल 'वेलकम टू द जंगल' होगा। फैंस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आने वाले हैं।
 
वहीं अब इस फिल्म में एक और बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार अक्सर सीरियस रोल में नजर आने वाले बॉबी देओल 'वेलकम 3' में दर्शकों को हंसाते नजर आने वाले हैं। इस तरह से फिल्म में अब अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी के अलावा बॉबी देओल भी दिखाई देंगे।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल अब अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम 3 का हिस्सा हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह इस बार संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे। इन्हीं के बीच में बॉबी देओल भी हंसी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। 
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि 'वेलकम 3 एक मजेदार स्क्रिप्ट बन गई है और निर्माता इस फिल्म के लिए बड़े कलाकारों को लाने की तैयारी में हैं। फिरोज नाडियाडवाला वेलकम 3 के लिए 90 के दशक के कुछ सबसे बड़े नामों अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी और अब बॉबी देओल को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी