बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अक्सर पुरानी यादें और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने जया बच्चन संग तस्वीर शेयर की है, जो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, गुड्डी हमेशा मेरी प्यारी गुड़िया रहेगी। वह एक विश्व स्तरीय कलाकार है और वह हमेशा मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें करती है। (गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक)।
बता दें कि धर्मेंद्र और जया ने 1971 में फिल्म 'गुड्डी' में साथ काम किया था। दोनों ने चुपके चुपके, समधि और पिया के घर में भी साथ काम किया है। दोनों आखिरी बार फिल्म फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए।