हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है। इसमें एक टास्क होते दिखाया गया है। वीडियो में चाहत कहती हैं कि अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे तो वो चाट-चाट कर धोएंगे। इसके बाद अविनाश चाहत को कहते हैं कि तुम गंवार हो। इसके बाद चाहत कहती हैं, फिल लोग कहते हैं गंवार।
इसके बाद सलमान खान गुस्सा हो जाते हैं। सलमान कहते हैं, ये गंवार क्या है। ये कैसी भाषा है। क्या बदतमीजी है। फिर अविनाश कहते हैं ये जो यहां हरकत कर रही हैं यो क्या पढ़े-लिखे लोग करते हैं? इसके बाद सलमान अविनाश को फटकार लगाते हुए कहते हैं, आप पढ़े लिखे हो? आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए हैं इस घर में।
इसके अलावा सलमान खान ने करण वीर मेहरा की भी क्लास लगाई है। सलमान ने अविनाश की टूटी शादी पर बात करते हुए कहा, अगर आप इतने अच्छे होते, तो आपकी पहली शादी हमेशा के लिए चलती। हालांकि करण वीर ने सलमान की इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।