Mamta Kulkarni : 90 के दशक में बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर हैं। ममता कुलकर्णी का नाम अंडवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है। साल 2016 में एक्ट्रेस का नाम ड्रग तस्करी मामले में आया था। ममता उन आरोपियों में से एक थीं, जिसमें 2000 करोड़ रुपए की इफेड्रिन जब्त की गई थी।
इस मामले में एक्ट्रेस के वकील ने साल 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ममता कुलकर्णी ने कहा था कि उन्हें ड्रग कांड में फंसाया जा रहा है। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने नया फैसला लेते हुए एफआईआर में उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के अलावा ममता कुलकर्णी के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर उन्हें ड्रग्स मामले में बरी कर दिया।
ममता कुलकर्णी अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ केन्या शिफ्ट होने से पहले 50 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ममता के पति विक्की गोस्वामी को इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिन्होंने इफेड्रिन का मैन्युफैक्चर और प्रोड्यूस किया था।
क्या था मामला
12 अप्रैल, 2016 को ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल विभाग ने दो कारों को रोका और 2-3 किलोग्राम इफेड्रिन जब्त किया था। इनकी कीमत करीब 80 लाख रुपएबताई गई थी। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं ममता कुलकर्णी समेत 7 अन्य को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया था।
पुलिस ने कहा था कि ममता कुलकर्णी केन्या के एक होटल में एक आरोपी, उसके साथी विक्की गोस्वामी और अन्य के बीच हुई मीटिंग में शामिल थी। 2017 में गोस्वामी को अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने हिरासत में लिया था।