मस्ती सीरिज की तीसरी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' इतनी बुरी तरह फ्लॉप रही कि निकट भविष्य में शायद ही इसका चौथा भाग बनाया जाए। रिलीज के पहले लीक होने का असर बिजनेस पर तो हुआ ही, साथ ही फिल्म भी बेहद खराब थी।
फिल्म ने पहले दिन 2.50 करोड़ रुपये़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 3.25 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.35 करोड़, छठे दिन 1.20 करोड़ रुपये और सातवे दिन 1.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले सप्ताह में यह फिल्म 13.35 करोड़ रुपये का ही व्यवसाय कर पाई। लगभग इतना कलेक्शन तो मस्ती सीरिज की दूसरी फिल्म ने पहले दिन ही कर लिया था।