सिनेमाघरों में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। मल्टीप्लेक्स में शो की संख्या बहुत कम कर दी गई है। कुछ स्क्रीन्स बंद कर दिए गए हैं। शुक्रवार को कुछ छोटी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें देखने के लिए अब दर्शक सिनेमाघर नहीं आते। सिंगल स्क्रीन का तो हाल बहुत बुरा है। अधिकांश में ताले लग गए हैं जो अब ईद पर खुलेंगे। अजय देवगन भोला से उम्मीद थी कि यह मूवी थिएटर में तीन सप्ताह तक राज करेगी, लेकिन पहले सप्ताह खत्म होने के पहले ही भोला बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। ऐसे में सिनेमाघरों के सामने परेशानी पैदा हो गई कि क्या दिखाएं? मल्टीप्लेक्स वाले तो किसी तरह से सामना कर लेते हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन वाले तो सिनेमाघर ही बंद कर देते हैं।
सलमान खान की ईद पर किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने वाली है और इस फिल्म से पूरे बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। कम से कम दो सप्ताह तक सिनेमाघरों में चहल-पहल बनी रहेगी और यदि फिल्म पसंद की जाती है तो यह अवधि और लंबी हो सकती है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वालों को भी किसी का भाई किसी की जान से बहुत उम्मीद है। सलमान खान की फिल्में आमतौर पर पूरा परिवार देखने आता है और ट्रेलर से भी इस बात की झलक मिल रही है, इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लगना तय है।