बॉक्स ऑफिस पर 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 26 मार्च 2024 (13:32 IST)
होली की छुट्टी वाले सप्ताह में 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज हुईं, लेकिन दर्शकों को आकर्षित करने में ये दोनों फिल्में नाकाम रहीं। फिल्म के कलेक्शन बेहद कम रहे जिससे साफ झलकता है कि दर्शकों को इन फिल्मों में रूचि नहीं है। 
 
मडगांव एक्सप्रेस पटरी से उतरी 
मडगांव एक्सप्रेस अच्छी ओपनिंग ही नहीं ले सकी। फिल्म ने पहले दिन 1.63 करोड़ रुपये के मामूली कलेक्शन से शुरुआत की। दूसरे दिन 2.72 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.81 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। इस तरह से चार दिन के लंबे वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन महज 9.88 करोड़ रुपये रहा।


 
स्वातंत्र्य वीर सावरकर 
रणदीप हु्ड्डा अभिनीत इस मूवी को तारीफ तो खूब मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसे रिजल्ट देखने को नहीं मिले। फिल्म के कलेक्शन बेहद कम रहे। फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिन का कुल कलेक्शन रहा 8.25 करोड़ रुपये। 
 
हालांकि इस समय फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल शुरू हो चुका है। परीक्षाओं का मौसम जारी है। रमजान भी चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों फिल्मों के कलेक्शन बेहद ही कम रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी