नई मुसीबत में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (11:46 IST)
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एड को लेकर विवादों में घिरे
  • बंगाली समुदाय की भावनाओं को आहत करने का लगा आरोप
  • विवाद के बाद कंपनी ने हटाया एड 
 
nawazuddin siddiqui controversial ad : बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नवाजुद्दीन बीते कई दिनों से पत्नी आलिया के साथ चल रहे घरेलू झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों का यह झगड़ा कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं अब नवाजुद्दीन एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं। एक्टर पर एक विज्ञापन के जरिए बंगाली समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के मुताबिक, नवाजुद्दीन के नए एड में बंगाली लोगों का मजाक बनाया है। जो समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील दिब्यान बनर्जी ने नवाज और एक इंटरनेशनल शॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की है।
 
दिब्यान ने अपनी याचिका में कहा कि सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन हिंदी में था और हमें इससे कोई समस्या नहीं है। हमें केवल विभिन्न टीवी चैनलों और वेबसाइटों पर चल रहे विज्ञापन की बंगाली डबिंग से समस्या है। अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक चुटकुले पर हंस रहे हैं, जिसमें कहा गया है, 'शोजा अंगुले घी न उठले, बंगाली खली पेटे घूमिए पोरे'। 
 
उन्होंने कहा, हिंदी में इसका मतलब होता है कि 'अगर सीधी उंगली से घी न निकले तो बंगाली भूखे ही सो जाते हैं।' हमें लगता है कि इससे बंगाली समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की ओछी हरकत और नौटंकी को बढ़ावा न दिया जाए।
 
‍वहीं शिकायत और भारी विरोध के बाद कंपनी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के विज्ञापन का बंगाली वर्जन सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। इसके अलावा सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी ने एक नोट जारी करते हुए कहा कि 'कोल्ड ड्रिंक के लिए हालिया विज्ञापन अभियान पर खेद है और कंपनी बंगाली भाषा का सम्मान करती है।'
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख