सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से भी पूछताछ करेगी सीबीआई, बहन मीतू सिंह को भेजा समन

रविवार, 30 अगस्त 2020 (15:25 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से फिर पूछताछ कर रही है. रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का यह तीसरा दिन है। वहीं सीबीआई अब सुशांत के परिवारवालों से भी पूछताछ करेगी। इस मामले में जांच एजेंसी एक्टर के पिता, बहनों और बहनोई को पूछताछ के लिए बुलाएगी।

 
एजेंसी ने सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह को समन जारी किया है। 31 अगस्त को उन्हें एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। मीतू ही 8 जून से 12 जून तक सुशांत के साथ उनके घर पर मौजूद थीं।

ALSO READ: सुशांत सिह राजपूत के कार्ड से काफी शॉपिंग करती थीं रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी ने किया खुलासा
 
रिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत के अपने परिवार से संबंध अच्छे नहीं होने के दावे किए थे। इसके अलावा रिया ने भी मीतू सिंह के आखिरी दिनों में सुशांत के साथ होने की बात कही थी। ऐसे में रिया के दावे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए परिवारवालों को बुलाया जाएगा।
 
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को भी आरोपी बनाया है। हालांकि अभी तक सीबीआई की टीम ने रिया और उनके भाई शौविक से तो पूछताछ की है लेकिन उनके माता-पिता से पूछताछ नहीं की है। माना जा रहा है कि उनकी उम्र को देखते हुए टीम उनके घर जाकर जल्द ही पूछताछ करेगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी