मारिजुआना को ड्रग्स बताने पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, बताए औषधीय फायदे

रविवार, 30 अगस्त 2020 (12:55 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनों 'ड्रग एंगल' सामने आया था। रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सुशांत मारिजुआना लेते थे। वहीं सुशांत के साथ काम करने वाले उनके असिस्टेंट कह चुके हैं कि वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग थे और रिया के आने के पहले तक ड्रग्स नहीं ली।

 
वहीं अब ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट के जरिए मारिजुआना के फायदे बताए हैं। जिसे लोग संभवत: सुशांत सिंह राजपूत के मामले से जोड़कर देख रहे हैं।
 
ऋचा चड्ढा ने लिखा, जिस वक्त पूरी दुनिया मारिजुआना (गांजा) के औषधीय फायदे जान रही है तब हम इसे ड्रग्स बता रहे हैं। कृपया थोड़ी रिसर्च करें, सोम के इस उपहार की बेइज्जती करना बंद करें। जिन्हें कुछ पता नहीं उन्हें हमारे हेरिटेज या विश्वास का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कैनबिस (भांग) को भोलेनाथ का प्रसाद बताया है। उन्होंने लिखा है, 'भांग अथर्ववेद में वर्णित 5 पवित्र पौधों में से एक है। भांग को भोलेनाथ का प्रसाद माना जाता है, महाशिवरात्रि और होली पर भी इसका सेवन कानूनी है! हमारे ग्रंथों में खर पतवार के कई संदर्भ हैं। वास्तव में इंडिका नाम का शाब्दिक अर्थ भारत से है।'
 
रिचा चढ्ढा के इस ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर एक्ट्रेस सुशांत के केस के संबंध में यह बात बोल रही हैं तो उन्हें बता दूं कि रिया ने उसके दिमाग को प्रभावित करते हुए गलत इरादों से उसे नशा दिया जोकि अपराध है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई भी औषधीय लाभ हों लेकिन फिलहाल मारिजुआना का सेवन गैरकानूनी है। 
 
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सबूत मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सुशांत की मौत की जांच में शामिल हो गया। यह विभाग दिवंगत अभिनेता को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की ओर से ड्रग्स की आपूर्ति करने के मामले जांच करेगा। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी