OMG 2 gets UA certificate: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में उलझी हुई है। टीजर रिलीज के बाद फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने 'ओएमजी 2' की रिलीज पर रोक लगा दी थी और फ्लिम को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया था।
फिल्म की रिलीज को महज कुछ दिन बचे हैं और सेंसर बोर्ड है फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है। इस फिल्म के मेकर्स और सीएफसी के अधिकारियों के बीच मीटिंग्स का दौर जारी है। बीते दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड में 20 कट्स का सुझाव देते हुए 'ओएमजी 2' को ए सर्टिफिकेट देने की पेशकश की है।
फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है। मेकर्स को सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करना होगा, इसकी वजह से फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम लग सकता है। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली 'ओएमजी 2' का प्रमोशन विवादों की वजह से मेकर्स अभी तक शुरू नहीं कर पाए हैं।