प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी ने 1986 में 'चमेली की शादी' नामक फिल्म बनाई थी, जिसमें अनिल कपूर और अमृता सिंह लीड रोल में थे। यह फिल्म भारत में जातिवाद को दिखाती है जिसकी वजह से दो प्रेमियों की शादी में रूकावट आ जाती है।
सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म में लिए जाने की चर्चा है। सूत्र बताते हैं कि सोनाक्षी से बात हो गई है। उन्हें प्रस्ताव अच्छा लगा है, लेकिन उन्होंने अभी निर्णय नहीं लिया है। एक सप्ताह के भीतर फिल्म की घोषणा हो सकती है।