उल्लू एप (Ullu App) पर चरमसुख (Charmsukh) सीरिज काफी लोकप्रिय है। उल्लू एप (Ullu App) पर ही 17 दिसम्बर 2021 से ट्रेन नामक कहानी स्ट्रीमिंग होगी। चरमसुख (Charmsukh) की इस नई कहानी को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है।
जैसा कि नाम से ही जाहिर है कहानी ट्रेन की ही है। एक ट्रेन में युवा लड़की सफर कर रही है। वीडियो देख उसकी इच्छाएं भड़क जाती हैं।
युवती की निगाह सामने बैठे एक युवक पर पड़ती है जो उसे बहुत पसंद आ जाता है। इसके बाद दोनों नजदीक आते हुए सारी हद पार कर देते हैं। नहीं सोचा था कहां ले जाएगा ये हसीन सफर, मिलेगा हम सफर ऐसा कि बदलेगी जिंदगी की डगर।
उल्लू एप (Ullu App) चरमसुख (Charmsukh) सीरिज के अंतर्गत ट्रेन कहानी 17 दिसम्बर से देखी जा सकती है।