वहीं अब चारु असोपा ने राजीव संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपने पति को पर्याप्त मौके दिए हैं, लेकिन अब वह अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। चारु ने कहा, हर कोई जानता है कि शादी के बाद से ही मेरे और राजीव के बीच में ज्यादा दिनों तक कुछ भी अच्छा नहीं चला। हमारी शादी का रिश्ता टूटने की खबर कोई पब्लिकसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि मैं इस रिश्ते से तंग आ गई हूं।
वहीं राजीव सेन ने चारु पर उनकी पहली शादी को छिपाने का आरोप लगाया है। राजीव ने कहा, उनके होमटाउन बीकानेर के लोगों के अलावा किसी को भी उनकी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। इस खबर ने मुझे काफी शॉक किया और बुरी तरह हिलाकर रख दिया। शादी के 3 साल और मुझे कुछ भी पता नहीं। मैं समझता हूं कि यह उसका अतीत था, लेकिन कम से कम मुझे इस बारे में बताना चाहिए था और मैं सम्मान के साथ इसे स्वीकार भी करता।