Non bailable warrant against Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। एक्टर के खिलाफ छपरा कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। खेसारी लाल यादव के खिलाफ यह गैर जमानती वारंट 18 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में हुआ है।
खेसारी लाल यादव के खिलाफ 2019 में चेक बाउंस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। खबरों के अनुसार खेसारी लाल पिछली कई तारीखों पर कोर्ट हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु शर्मा ने रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एन आई एक्ट विचारण संख्या 2676/23 में ये आदेश दिया।
रसूलपुर थाना के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को खेसारी लाल यादव के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि अपनी खरीदगी जमीन को बेचने के लिए उन्होंने शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में डील की थी।
इसकी रजिस्ट्री दिनांक 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी। नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव ने 18 लाख रुपए का चेक दिया गया था। जो उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया। ये चेक 24 जून को वापस आ गया। फिर से उन्होंने 27 जून को जमा किया तो बैंक ने 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई।