'मिस इंडिया यूएसए' 2023 रिजुल मैनी और 'मिसेज इंडिया यूएसए' 2023 स्नेहा नांबियार ने क्रमशः कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाया। इलिनोइस की निराली देसिया और न्यूजर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।