इस फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए था बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे। महेश भट्ट निर्मित फिल्म जिस्म-2 में जॉन की जोड़ी बिपाशा बसु के साथ काफी पसंद की गई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इसके साथ ही जॉन को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेता के लिए फिल्म फेयर द्वारा नामांकित किया गया। साल 2004 में जॉन और बिपाशा की जोड़ी वाली फिल्म 'एतबार' रिलीज हुई लेकिन दर्शकों द्वारा नकार दी गई।
साल 2004 में रिलीज फिल्म धूम जॉन के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शामिल है। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन ने एक बार फिर से निगेटिव किरदार निभाया। इस फिल्म में जॉन ने जबरदस्त बाइक स्टंट दृश्य कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई साथ हीं उन्हें सर्वश्रेष्ठ निगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर की ओर से नामांकित भी किया गया।
साल 2005 में रिलीज फिल्म गरम मसाला में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 2006 में जॉन की फिल्म जिंदा रिलीज हुई। इस फिल्म में भी जॉन ने निगेटिव किरदार निभाया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नही दिख सकी लेकिन जॉन इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते है।
साल 2012 में रिलीज फिल्म विक्की डोनर के जरिए जॉन अब्राहम ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रख दिया। इस फिल्म के जरिए जॉन ने स्पर्म डोनेशन जैसे संजीदा विषय को दर्शकों के सामने पेश किया। फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकायें निभाई थी। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई पुरस्कारो से सम्मानित किया गया।
2013 में जॉन अब्राहम की रेस-2 और शूट आउट एट वडाला जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। रेस-2 में जहां जॉन ने अपने निगेटिव किरदार से दर्शकों को रोमांचित कर दिया वहीं शूट आउट एट वडाला में उन्होंने गैंगस्टर मान्या शूर्वे का किरदार निभाया। दोनो हीं फिल्मों में दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आया। साल 2015 में जॉन ने सुपरहिट फिल्म वेलकम बैक में काम किया। इसके बाद जॉन ने ढ़िसूम, फोर्स-2, सत्यमेव जयते, बटाला हाउस, मुंबई सागा, सत्यमेव जयते-2 जैसी कई फिल्मों में काम किया।