'थॉर' फेम हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से ब्रेक लेने जा रहे हैं। हाल ही में क्रिस ने खुलासा किया कि उन्हें अल्जाइमर की बीमारी के लक्षण हैं, जो जेनेटिकली है। यह वॉर्निंग नेशनल ज्योग्राफिक के साथ उनकी नई डॉक्यूमेंट्री लिमिटलेस की शूटिंग के दौरान मिली।
खबरों के अनुसार क्रिस उन सभी चीजों का टेस्ट करना चाहते हैं थे जो उनके डीएनए में छिपा है। उन्होंने जेनेटिक टेस्ट करवाया और इसमें APOE4 जीन की दो कॉपी मिली हैं। यह जीन अल्जाइमर के रोग के खतरे को बढ़ाता है। ये जीन उनके माता-पिता दोनों से आए हैं।
क्रिस ने कहा, मेरे मन में कुछ ऐसा ट्रिगर हुआ है कि मैं कुछ समय का ब्रेक लेना चाहता हूं। और शो खत्म होने के बाद से मैं उन चीजों को पूरा करने में जुटा हुआ हूं जिसका कॉन्ट्रैक्ट मैंने लिया था। और अब जब मैं इस वीक अपना टूर खत्म करूंगा, मैं घर जाऊंगा और शांति से कुछ समय बिताऊंगा। उस समय को मैं बच्चों के साथ और वाइफ के साथ बिताऊंगा।